टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (21/12/2022): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी बुधवार को लोकसभा में ड्रग्स की मुद्दों पर कहा कि हमारी सरकार की ड्रग्स के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस की नीति है। गृह मंत्री अमित शाह के इस बयान पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पलटवार किया है।
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से गृह मंत्री भारत को ड्रग्स मुक्त करने की बात कह रहे हैं लेकिन यह ज़मीनी स्तर पर कुछ और ही बयां करती है। उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 2018 में ड्रग्स से 7,193 आत्महत्या हुई वहीं वर्ष 2021 में ड्रग्स से 10,560 मृत्यु हुई। यह आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि “हमारी सरकार की ड्रग्स के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस की नीति है। जो देश हमारे देश में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं वे ड्रग्स से होने वाले मुनाफे का इस्तेमाल उसी के लिए कर रहे हैं। इस गंदे पैसे की मौजूदगी भी धीरे-धीरे हमारी अर्थव्यवस्था को खोखला कर देती है।”