टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (20/12/2022): दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आगामी 10 दिन तक ‘एन्टी ओपन बर्निंग स्पेशल कैम्पेन’ चलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति, दिल्ली नगर निगम, राजस्व विभाग और अन्य सरकारी विभागों की 611 टीमें जमीनी स्तर पर कार्रवाई करेंगे।
इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के सभी एजेंसियों एवं रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWAs) से अपील करते हुए कहा कि रात को ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों और गार्डों को हीटर की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इस बात की जानकारी दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट करके दिया है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट में लिखा है, “बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आगामी 10 दिन तक ‘एन्टी ओपन बर्निंग स्पेशल कैम्पेन’ चलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश। DPCC, MCD, Revenue, I&FC एवं अन्य विभागों की 611 टीमें फील्ड में करेंगी कार्रवाई। दिल्ली के सभी एजेंसियों एवं RWAs से नाईट ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों एवं गार्डों को हीटर उपलब्ध कराने की अपील।”