फीनिक्स अस्पताल के बेसमेंट में लगी आग, सीएम केजरीवाल बनाए हुए हैं अपनी नजर

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (17/12/2022): दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट 1 में फीनिक्स अस्पताल के बेसमेंट में आग लग गई है। सूचना मिलते ही दमकल की 5 गाड़ियां मौके पहुंच चुकी है। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। बचाव कार्य अभी भी जारी है। इस घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी नजर बनाए हुए हैं। इस बात की जानकारी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके दिया है।

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट में कहा है, “फिनिक्स अस्पताल में लगे भीषण आग को नियंत्रित करने व लोगों को शकुशल बाहर निकालने के लिए फायर डिपार्टमेंट का बचाव कार्य जारी है। अरविंद केजरीवाल जी पूरी स्थिति पर स्वयं नज़र बनाए हुए है। ईश्वर से अस्पताल में मौजूद सभी मरीज़ो, उनके परिजनों व स्टाफ के कुशल होने की कामना करता हूँ।”

साथ ही मनीष सिसोदिया ने ईश्वर से अस्पताल में मौजूद सभी मरीज़ो, उनके परिजनों व स्टाफ के कुशल होने की कामना किया है।

इस मामले में दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बताया है कि ग्रेटर कैलाश पार्ट 1 में फीनिक्स अस्पताल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है, और इस घटना में अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।