Delhi MCD Election: उत्तर पश्चिम जिले के कटेवारा गांव में लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार, जानें पूरा मामला

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (04/12/2022): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज एमसीडी का चुनाव हो रहा है। वहीं एक तरफ जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके मतदान कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिले के कटेवारा गांव के लोगों ने बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण एमसीडी चुनाव का बहिष्कार किया है। उन लोगों ने मांग किया है कि अधिकारी जब तक उनकी शिकायत नहीं सुनेंगे, तब तक वो वोट नहीं देंगे।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, “उत्तर पश्चिम जिले के कटेवारा गांव के लोगों का कहना है कि गांव में उचित सड़क, नालियां जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण उन्होंने एमसीडी चुनाव का बहिष्कार किया है।” उन लोगों ने आगे कहा है कि “जब तक अधिकारी हमारी शिकायत नहीं सुनेंगे, हम वोट नहीं देंगे।”

बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आज सभी 250 वार्ड के लिए मतदान किया जा रहा है। जो शाम के 5.30 बजे तक चलेगा। वहीं 7 दिसंबर को एमसीडी चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।