टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (27/11/2022): दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आज यानी रविवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से दिल्ली के वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में ‘जन संपर्क अभियान’ आयोजित किया गया है। इस अभियान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा शामिल हुए।
इस दौरान जे.पी. नड्डा ने कहा कि आज देश आगे बढ़ रहा है, लेकिन दिल्ली में जो विकास होना चाहिए था दिल्ली उस विकास से वंचित रहा है। इसका मूल कारण ये है कि आपने जो यहां सरकार बनाई वो आम आदमी के विरोध में है।
जे.पी. नड्डा ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने लगभग नगर निगम का 32,000 करोड़ रुपए देने से मना किया। ये ऐसे कट्टर ईमानदार निकले कि शराब के ठेकेदारों के 12% कमीशन में से 6% खुद ले लिया। केजरीवाल कहते थे कि मोहल्ले में शराब के ठेके बंद करवा देंगे लेकिन आपके मोहल्ले में ठेका खुलवा दिया।
आपको बता दें दिल्ली में 4 दिसंबर को दिल्ली नगर निगम चुनाव के मतदान किया जाना है और 7 दिसंबर को मतों की गिनती किया जाएगा।