Delhi MCD Election 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव के तारीखों का हुआ एलान, जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (4 नवंबर 2022): राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव के तारीखों का एलान हो चुका है। शुक्रवार को राज्य इलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में कमिश्नर डॉ विजय देव ने एमसीडी चुनाव के तारीखों का एलान किया।

आपको बता दें कि दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए नामांकन की तिथि 7 नवंबर से 14 नवंबर, स्क्रूटनी की तिथि 16 नवंबर तय की गई है। वहीं मतदान की तिथि 4 दिसंबर और मतगणना की तिथि 7 दिसंबर तय की गई है। डॉ देव ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि ” चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराई जाएगी।”

ज्ञात हो कि दिल्ली निगम के एकीकरण के बाद दिल्ली में कुल वार्ड की संख्या 250 हो गई है। जिसमें 42 सीट SC के लिए आरक्षित है, 21 सीट SC महिला के लिए आरक्षित है, SC के लिए 21 सीटें, महिला के लिए 104 और समान्य श्रेणी के लिए 104 सीटें है।

वहीं अगर हम कुल मतदाता की बात करें तो दिल्ली में कुल मतदाता की संख्या 1,46,73,847 है। पुरुष मतदातओं की संख्या 79,86,705 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 66,86,081 एवं ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 1061 है।