हेलिकॉप्टर दुर्घटना में पांच जवान शहीद, रेस्क्यू टीम ने बरामद किए सभी शव

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (22 अक्टूबर 2022): अरुणाचल प्रदेश से दुखद खबर आ रही है, जहां अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में शुक्रवार को हेलिकॉप्टर हादसे में सेना के पांच जवान शहीद हो गए। यहां के सिंगिंग गांव के पास सेना का हेलिकॉप्टर रूद्र क्रैश हुआ था। घटनास्थल टूटिंग हेडक्वार्टर से 25 किलोमीटर दूर है, हेलिकॉप्टर ने लोअर सियांग जिले के लिकाबली से उड़ान भरी थी इसमें 2 पायलट समेत 5 लोग सवार थे।

मिली जानकारी के मुताबिक चीन की सीमा से महज 35 किलोमीटर की दूरी पर घने जंगल वाले पहाड़ी इलाकों में यह घटना हुई। घटना के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है। आपको बता दें कि ये हेलिकॉप्टर जिला मुख्यालय तुटिंग से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर नियमित उड़ान पर था, जो दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

सेना के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सभी शहीदों के शव बरामद किए जा चुके हैं।
“#Bravehearts #LtGenRPKalita #ArmyCdrEc & All ranks offer tribute to the supreme sacrifice of Maj Vikas Bhambhu,Maj Mustafa Bohara,Cfn Aswin KV,Hav Biresh Sinha & Nk Rohitashva Kumar in the line of duty at Migging,#ArunachalPradesh while carrying out operational flying in ALH WSI ”

 

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दुख जताया

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सभी शहीद दिवंगत आत्माओं के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

“अरुणाचल प्रदेश में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मेजर विकास भांभू, मेजर मुस्तफा बोहरा, क्राफ्ट्समैन अश्विन के वी, हवलदार बिरेश सिन्हा व नायक रोहिताश्व कुमार खैरवा की शहादत दुखद है। उन वीरों को भावभीनी श्रद्धांजलि। ईश्वर दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान करें, परिजनों के प्रति संवेदनाएं।”

 

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दुख जताया

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर कहा

” Received very disturbing news about Indian Army’s Advanced Light Helicopter crash in Upper Siang District in Arunachal Pradesh. My deepest prayers 🙏”