दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को लिखा पत्र, चर्चा के लिए मांगा समय, जानें क्या है मामला

टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (09/09/2022)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दियों में प्रदूषण के खिलाफ बेहतर कार्ययोजना बनाने के लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज यानी शुक्रवार को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव को पत्र लिखकर चर्चा के लिए समय मांगा है। उन्होंने ट्विटर पर पत्र शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।

उन्होंने पत्र में कहा कि दिल्ली सरकार दिल्लीवासियों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवाने हेतु प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार प्रयास भी कर रही है। हम तात्कालिक उपायों के साथ-साथ दीर्घकालिक योजनाओं पर भी कार्य कर रहे हैं। हम विंटर एक्शन प्लान तथा समर एक्शन प्लान द्वारा इन योजनाओं को कार्यान्वित कर रहे हैं। हमारे इन प्रयासों के परिणाम स्वरूप पिछले सालों में ए.क्यू.आई ( AQI ) के संतोषजनक एवं मॉडरेट श्रेणी के दिनों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है।

उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव से कहा कि हम जानते हैं कि ठंड के मौसम में दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति काफी चिंताजनक हो जाती है। दिल्ली सरकार पिछले दो सालों से विंटर एक्शन प्लान बनाकर युद्ध स्तर पर इससे निपटने का प्रयास कर रही है। इस साल भी हम विंटर एक्शन प्लान बना रहे हैं और इस सिलसिले में आपसे विचार-विमर्श करना चाहते हैं।

साथ ही, उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव से अपील करते हुए कहा कि अपनी सुविधा के अनुसार हमें उपयुक्त समय दें ताकि आगामी महीने में होने वाले संभावित प्रदूषण के खतरे से दिल्ली को बचाने हेतु हम सार्थक कार्ययोजना बना सकें तथा उसे कार्यान्वित कर सकें।