सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ने बनाया स्वदेशी वैक्सीन, पढें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (01/09/2022): सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा स्वदेशी वैक्सीन तैयार किया गया है। जो अगले कुछ महीनों में बाजार में आ जाएगा। वहीं अभी वैक्सीन की कीमत निर्धारित नहीं किया गया है। इसकी कीमत उत्पादकों व भारत सरकार से चर्चा के बाद तय किया जाएगा।

सीरम प्रमुख अदार पूनावाला ने बताया कि “वैक्सीन की कीमत उत्पादकों व भारत सरकार से चर्चा के बाद तय की जाएगी, लेकिन यह लगभग 200 से 400 रुपये के बीच होगी।”

आपको बता दें कि गुरुवार को इस वैक्सीन की वैज्ञानिक पूर्णता के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह भी शामिल हुए।