दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नजफगढ़ में ‘शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्स प्रिपरेटरी स्कूल’ का किया उद्घाटन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (27/08/2022): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नजफगढ़ के झरोड़ा कलां में ‘शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्स प्रिपरेटरी स्कूल’ का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में आज पहला शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्स प्रिपरेटरी स्कूल चालू हुआ है, दिल्ली में जो बच्चे सेना में जाने चाहते थे ये स्कूल उनके लिए है। इस स्कूल में कोई भी गरीब बच्चा प्रवेश ले सकता है।

उन्होंने कहा कि ये स्कूल फ्री है यहां बच्चों के लिए होस्टल है। यहां पर सभी सुविधाएं हैं और फ्री में हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि यहां से निकले हुए बच्चे फौज का नेतृत्व करेंगे और देश की सेवा करेंगे।।