दिल्ली: सरकार ने सर्दियों में वायु प्रदूषण से लड़ने के लिए बनाया मास्टर प्लान, पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (25/08/2022): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दियों में प्रदूषण की बढ़ती समस्या को नियंत्रित करने के लिए आज यानी गुरुवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पर्यावरण विभाग, वन विभाग, डीपीसीसी और डेवलपमेंट विभाग के साथ ‘विंटर एक्शन प्लान’ बनाने को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की है।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार सर्दियों में वायु प्रदूषण से लड़ने के लिए अक्टूबर में 15 सूत्री कार्य योजना शुरू करेंगे। जो 15 मुख्य बिंदुओं पर फोकस करके बनाया जाएगा।

1- पराली की समस्या
2- डस्ट प्रदूषण
3- वाहनों से होने वाले प्रदूषण
4- ओपन कूड़ा बर्निंग
5- औद्योगिक प्रदूषण
6- ग्रीन वार रूम एवं ग्रीन ऐप
7- हॉट स्पॉट
8- रियल टाईम अपोर्समेंट स्टडी (आई.आई.टी. कानपुर द्वारा)
9- स्मॉग टावर
10- ई-वेस्ट पार्क
11- हरित क्षेत्र को बढ़ाना / वृक्षारोपण
12- अर्बन फार्मिग
13- इको क्लब एक्टीविटी / जन भागीदारी को बढ़ावा
14- फायर क्रेकरर्स
15-केन्द्र सरकार एवं पड़ोसी राज्यों के साथ संवाद जैसे बिंदु शामिल हैं।