टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (08/08/2022): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर प्रहार किया है। साथ ही उन्होंने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर देश के 130 करोड़ की जनता की तरफ से सरकार से मांग किया है कि इस देश में हर बच्चे के लिए अच्छी, शानदार और फ्री शिक्षा का इंतजाम किया जाए। इस देश में पैदा होने वाले हर बच्चे का अधिकार है। ये फ्रीबीज नहीं है और ये फ्री की रेवड़ी नहीं है। इसको फ्रीबीज और फ्री के रेवड़ी बोलने वाले देश के गद्दार हैं।
उन्होंने कहा कि आज मैं मांग करता हूं कि इस देश में हर व्यक्ति के लिए अच्छा शानदार अच्छा फ्री इलाज की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि 75 साल हो गए लेकिन ये काम 1947 में हो जाना चाहिए था। आज मैं मांग करता हूं कि इस देश में हर परिवार के लिए 300-300 यूनिट फ्री बिजली का इंतजाम किया जाना चाहिए। आज मैं मांग करता हूं कि जब तक किसी को रोजगार ना मिले तब तक उस बेरोजगार युवा के लिए बेरोजगारी भत्ता का इंतजाम किया जाना चाहिए। आज मैं मांग करता हूं कि जिन लोगों ने 10 लाख करोड़ रुपए अपने दोस्तों के कर्जे माफ किए। कानून लाए जाए और इसको देश के साथ गद्दारी घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि अपने दोस्तों के बैंकों के कर्ज माफ करना देश के साथ गद्दारी घोषित किया जाए और ऐसे लोगों को गिरफ्तार करके सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि कौन है ये दोस्त पहले उनके दोस्त थे अब ये इनके दोस्त हैं। उन्होंने कहा कि लोग वही है पहले वो लोग उनके कर्जे माफ करते थे अब ये लोग करते हैं। क्या यारना है? उन्होंने कहा कि इसकी जिसकी जांच होनी चाहिए? जिन-जिन लोगों के कर्जे माफ किए हैं और उन लोगों ने इनकी पार्टी को कितना-कितना रुपए चंदा दिया है। सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस देश में एक पार्टी है जो परिवारवाद करती है और दूसरी पार्टी दोस्तवाद करती है। समय आ गया है संकल्प लेते हैं कि इस देश के अंदर 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर हम सब इस देश से परिवारवाद, दोस्तवाद खत्म करेंगे और भारतवाद लेकर आएंगे।