कांग्रेस को लगा एक और झटका, कुलदीप बिश्नोई हुए भाजपा में शामिल। पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (04/08/2022): कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर से बहुत बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के पूर्व नेता कुलदीप बिश्नोई ने आज दिल्ली बीजेपी हेड क्वार्टर में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया। आपको बतादें की बुधवार को हरियाणा के विधायक पद से इस्तीफा देने वाले कुलदीप बिश्नोई सीएम मनोहर लाल की मौजूदगी में गुरुवार को बीजेपी में शामिल हुए। हरियाणा के हिसार जिले की आदमपुर सीट से विधायक बिश्नोई ने कल हरियाणा विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुलदीप बिश्नोई को पार्टी में शामिल करवाते हुए कहा कि इनसे हमारा नाता पुराना है, और हम उम्मीद करते हैं कि इनके आने से भारतीय जनता पार्टी को मजबूती प्रदान होगी। कुलदीप बिश्नोई ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम किसी पद और लालच से पार्टी में नहीं आए हैं। बल्कि उचित सम्मान प्यार के भूखे हैं। इस बीच कुलदीप बिश्नोई ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक के सबसे अच्छे प्रधानमंत्री के रूप में बताया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर हम भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम है। आपको बतादें की कुलदीप बिश्नोई के साथ उनके साथ उनके बेटे भव्य बिश्नोई, मां जसमा देवी व पत्नी रेणुका बिश्नोई भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।