टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (02/08/2022): देश में मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोगों को आश्वासन दिया है कि घबराने की जरूरत नहीं है। दरअसल उन्होंने आज यानी मंगलवार को मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को लेकर राज्यसभा में कहा कि भारत और दुनिया में मंकीपॉक्स कोई नई बीमारी नहीं है।
उन्होंने कहा कि दुनिया में जब मामले सामने आने लगे तो भारत ने पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी। केरल में पहला मामला सामने आने से पहले हमने सभी राज्यों को दिशानिर्देश जारी किए थे। जो भी केस आए हैं उनके लिए हमने एक विशेषज्ञ टीम भेजी और राज्य सरकार की मदद की।
उन्होंने कहा कि भारत और दुनिया में मंकीपॉक्स कोई नई बीमारी नहीं है। 1970 के बाद से अफ्रीका से काफी मामले देखने को मिल रहे हैं। WHO ने इस पर खास ध्यान दिया है। इसको लेकर भारत में भी निगरानी शुरू हो गई है।
बता दें कि भारत में मंकीपॉक्स के अब तक कुल 8 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से पाँच मामले विदेश से आए हैं।