टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (29/07/2022): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के साथ हर सप्ताह होने वाले साप्ताहिक बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में उन्होंने पानी, साफ-सफाई, बिजली और कई मुद्दों को लेकर चर्चा की। इस बात की जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिया है।
दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “बहुत अच्छे वातावरण में हमारी मीटिंग हुई। पानी, साफ-सफाई, बिजली और कई मुद्दों को लेकर हमारी चर्चा हुई। इसी तरह से मिल कर काम करते रहेंगे जिस तरह से अभी तक करते आए हैं।”
उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए यह महत्वपूर्ण है कि उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री एक साथ काम करें। साथ ही उन्होंने उपराज्यपाल से हुए मतभेदों को लेकर कहा कि विभिन्न मामलों पर मतभेद हो सकते हैं लेकिन हमारे बीच कोई अनबन नहीं है।।