ED के पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला विरोध मार्च, पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (27/07/2022): कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने ED की पूछताछ के खिलाफ आज भी विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक विरोध मार्च निकाला है। वहीं दिल्ली पुलिस ने कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

कांग्रेस सांसद के. सी. वेणुगोपाल ने कहा कि 23-24 सांसदों को संसद में निष्कासित कर दिया गया। हमें सड़क पर प्रदर्शन करने नहीं दिया जा रहा। यहां पर पुलिसिया राज चलाया जा रहा है। कल इन्होंने हमें रोका था आज भी रोक रहे हैं लेकिन हम इसके खिलाफ लड़ते रहेंगे।

बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं आज तीसरे दिन प्रर्वतन निदेशालय सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ कर रहे हैं।