टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (18 जुलाई 2022): मध्यप्रदेश के धार जिले के खलघाट में हुआ बड़ा सड़क हादसा। यात्रियों से भरी बस नर्मदा नदी में गिर गई। आपको बता दें कि यह महाराष्ट्र राज्य परिवहन की बस थी, बस में महिलाओं एवं बच्चों समेत कुल 50 से ज्यादा लोग सवार थे।
अबतक 13 लोगों के शव नदी से निकाले जा चुके हैं, वहीं 15 लोगों को बचाया जा चुका है। 25-27 लोग लापता बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा पल पर गलत दिशा से आ रहे एक वाहन को बचाने के चक्कर में हुआ। जिसमें बस अनियंत्रित होकर पुल के रेलिंग को तोड़ते हुए 25 फ़ीट गहरी नदी में जा गिरी। घटना खलघाट के पुराने पुल पर सुबह पौने दस बजे की बताई जा रही है। रेस्क्यू का कार्य जारी है।।