‘दिल्ली के सीएम ने संवैधानिक पद की गरिमा को शर्मसार किया’, बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने साधा निशाना

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (17/07/2022): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फ्री की रेवड़ी’ वाले बयान पर राजनीति गरमा गई है। दरअसल कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी के ‘रेवड़ी’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। वहीं भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली के सीएम ने संवैधानिक पद की गरिमा को शर्मसार किया और केजरीवाल साहब एक के बाद एक बडा झूठ बोलते रहे।

उन्होंने कहा कि “दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बार-बार ये शब्द दोहराया कि मुझे गाली दी गई। उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठने वाला व्यक्ति का इतना झूठ बोलना। उन्होंने केजरीवाल के बयानों पर सवाल करते हुए कहा कि किसने गाली दी? और चोर की दाढ़ी में तिनका। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग रेवड़ी बांटकर बात कर रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि आपको पतंगे क्यों लगी?”

उन्होंने कहा कि “सबसे बड़ा झूठ आपने बोला कि दिल्ली में मैं 12वीं तक की शिक्षा फ्री दे रहा हूं। वर्ष 2004 में राइट टू एजुकेशन एक्ट आने से दिल्ली में 12वीं तक की शिक्षा हर व्यक्ति के लिए फ्री हैं। उन्होंने कहा कि ये पहले से ही फ्री है केजरीवाल साहब ने नहीं की है। दूसरा आपने कहा कि हमने दिल्ली के अंदर 20 लाख तक की ऑपरेशन का खर्चा हर व्यक्ति को मैं मुफ्त में दे रहा हूं। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि आपने 2 करोड़ लोगों की मुफ्त में इलाज की बात कह रहे हैं आप केवल 1500 लोगों की सूची जारी कर दीजिए।”

उन्होंने कहा कि “किसी का एक्सीडेंट हो जाता है तो एम्स, सफदरजंग और राम मनोहर लोहिया जैसे भारत सरकार की केंद्र सरकार की अस्पताल में जाता है। उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि एक्सीडेंट के बाद सीधा लोग उन्हीं अस्पतालों में इलाज कराने में विश्वास करते हैं और दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कोई भी एक्सीडेंट के बाद इलाज कराने नहीं जाता है।”

उन्होंने कहा कि “अरविंद केजरीवाल ने कहा कि क्या मैं गुनाह कर रहा हूं कि डीटीसी बसों में महिलाओं को फ्री में किराया दे रहा हूं। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि केजरीवाल साहब बताएं कि आपने पिछले 7 सालों में कितनी डीटीसी की बस खरीदी और डीटीसी की बस खत्म हो गई।

उन्होंने कहा कि “आपने झूठ बोला कि दिल्ली का बजट फायदे में जाता है। केजरीवाल साहब दिल्ली जलबोर्ड लगभग 60 हजार करोड़ की घाटे में है और आज तक ऑडिट क्यों नहीं कराया। आपने कहा कि मैं सभी दिल्ली के लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री दे रहा हूं ये सबसे बड़ा झूठ है। जिस व्यक्ति का बिजली बिल 201 यूनिट आ जाता है उसको उसी ₹4.50 यूनिट के हिसाब से बिल देने पड़ रहे हैं।”