दिल्ली में बनेगा भारत का पहला ई-वेस्ट इको-पार्क

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (09/07/2022): राजधानी दिल्ली के होलम्बी कलां इलाके में भारत का पहला ई-वेस्ट इको-पार्क(E-Waste eco-park) का निर्माण जाएगा। ये पार्क लगभग 21 एकड़ के क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। इस पार्क को बनाने में लगभग 23 महीने का वक्त लगेगा। वहीं इस पार्क के बनने से ई-वेस्ट से होने वाले प्रदूषण में कमी आएगा। इस बात की जानकारी दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर दिया है।

उन्होंने ट्वीट में कहा है, “दिल्ली में भारत के पहले ई-वेस्ट इको-पार्क का निर्माण करेगी केजरीवाल सरकार। दिल्ली के होलम्बी कलां में करीबन 21 एकड़ के क्षेत्र में विकसित किया जाएगा ई-वेस्ट इको-पार्क। लगभग 23 महीनो में तैयार होगा पार्क इसके निर्माण से ई-वेस्ट से होने वाले प्रदूषण में भारी कमी आएगी।”

बता दें कि ई-कचरा उत्पन्न करने में दिल्ली भारत में पांचवें स्थान पर है। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में सबसे ज्यादा ई-वेस्ट निकलता है। ई-वेस्ट के अंतर्गत पुराने मोबाइल फोन, चार्जर, ईयर फोन से लेकर तमाम उपकरण शामिल हैं जो पुराने होने के बाद ई-वेस्ट में तब्दील हो जाता है।