डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर जे.पी. नड्डा ने अर्पित की श्रद्धांजलि अर्पित की

टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (06/07/2022)

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा उन्होंने इस अवसर पर पंडित दीन दयाल पार्क में वृक्षारोपण किया । उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू की तुष्टीकरण की नीति से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुखी और चिंतित थे।

उन्होंने कहा कि आज भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती मना रहे हैं। हम सभी को मालूम है कि 6 जुलाई, 1901 को महान राष्ट्रभक्त, महान देभक्त, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के द्योतक और महान शिक्षाविद् स्व. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म हुआ था। उन्होंने कहा कि एक महान विचारक, महान शिक्षाविद् डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बहुत कम समय में औद्योगिक नीति से भारत को मजबूती प्रदान करने का प्रयास किया। नेहरू के विचारों से अलग होकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया और भारतीय जनसंघ की स्थापना की।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनसंघ की स्थापना का कारण नेहरू जी की तुष्टीकरण की नीति थी, जिससे वो दुखी और चिंतित थे। मुखर्जी जी ने कहा कि नेहरू जी आप जो जम्मू-कश्मीर में धारा 370 लगा रहे हैं वो देश के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने नारा दिया कि ‘एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान’ नहीं चलेंगे। इस बात को लेकर 11 मई को जम्मू-कश्मीर में बिना परमिट के सत्याग्रह किया। 11 मई को उनक गिरफ्तारी हुई और श्रीनगर की जेल में 23 जून की प्रात: उनका रहस्मय तरीके से निधन हो गया।

उन्होंने आगे कहा कि रहस्मय तरीके से हम लोगों ने अपने प्रिय नेता को खो दिया, लेकिन भारतीय जनसंघ और भाजपा ने उनकी यात्रा को सफल बनाने के लिए वर्षों से लगे रहे। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और अमित शाह की रणनीति ने धारा 370 को जम्मू-कश्मीर से हटा दिया।