टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (04/07/2022)
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज सोमवार को जिला जज की अदालत में सुनवाई किया गया। आज की सुनवाई में मुस्लिम पक्ष ने अपनी दलीलें पेश की हैं। अब इस मामले में अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी। उस दिन भी मुस्लिम पक्ष अपनी दलीलें पहले पेश करेंगे उसके बाद हिन्दू पक्ष अपनी दलीलें पेश करेंगे।
इस मामले में हिन्दू पक्ष के वकील मदन मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि “आज विपक्ष(मुस्लिम पक्ष) की तरफ से बहस की गई। न्यायालय द्वारा मामले में 12 जुलाई की अगली तारीख दी गई है। 12 जुलाई को मुस्लिम पक्ष को सुना जाएगा, उनकी बहस पूरी होने के बाद हम अपना पक्ष रखेंगे।”
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिला जज की अदालत में हो रही सुनवाई में सबसे पहले सिविल प्रक्रिया संहिता आदेश 7 नियम 11 पर मुस्लिम पक्ष के वकील अभयनाथ यादव को दलील पेश करने का मौका मिला है। इसमें तय होना है कि हिन्दू पक्ष की ओर से दायर मामला सुनवाई योग्य है या नहीं।