दिल्ली में विधायकों का वेतन बढ़ाने वाले बिल पर मनीष सिसोदिया ने कहा- ‘हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार इसको पास करेगी’

टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (04/07/2022)

दिल्ली विधानसभा में मंत्रियों, विधायकों, चीफ़ व्हिप, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर और सदन में विपक्ष के नेता की वेतन बढ़ाने से संबंधित पाँच बिल पारित किया गया है। इस बिल को भारत के राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा। इस मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कि केंद्र सरकार के सुझावों को मानते हुए इस बिल को पारित किया गया है। हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार इसको पास करेगी।

उन्होंने कहा कि “दिल्ली विधानसभा में विधायकों, मंत्रियों, स्पीकर और विपक्ष के नेताओं का वेतन बढ़ाने का विधेयक पास हुआ है। पिछले करीब 11 साल से दिल्ली के विधायकों को 12,000 रुपए वेतन मिलता था जिसे बढ़ाकर एक बार 30,000 रुपए किया गया था।”

उन्होंने कहा कि “भत्ते सहित अब इस वेतन को 90,000 रुपए किया गया है। पिछले 7 साल में इस पर कई बार चर्चा हुई है। केंद्र सरकार को इस पर कुछ आपत्ति थी और उन्होंने कुछ सुझाव दिए थे। हमने सुझावों को मानते हुए इसे पारित किया है। हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार इसको पास करेगी।”