दिल्ली: रोहिणी इलाके में लगी भीषण आग, काफी मशक्क्त के बाद आग पर पाया काबू

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली( 24 जून 2022): दिल्ली के रोहिणी इलाके में बृहस्पतिवार को एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई,मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 10 गाड़ियां. काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया. मिली जानकारी के मुताबिक़ रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 7लोगों को बाहर निकाला गया हलाकि एक व्यक्ति की आग से झुलसकर मौत होने की जानकारी मिली है.

आपको बता दें की रोहिणी के बुध विहार थाना क्षेत्र के पूठकलां गाँव में एक बिल्डिंग में गुरूवार को अचानक भीषण आग लग गई. जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची जिसके काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया.

अबतक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की जानकारी जुटाने में लगी है।।