जगत तारिणी माता मंदिर खडुल | रजत वर्ष के अवसर पर होगी भव्य सांस्कृतिक धार्मिक उत्सव, डॉ राकेश शर्मा ने प्रेस वार्ता कर दी व्यापक जानकारी

टेन न्यूज नेटवर्क

हिमाचल प्रदेश (3 जून 2022): हिमाचल के युवाओं को कौशलयुक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के दिशा में डॉ राकेश शर्मा द्वारा की जा रही है शानदार पहल, जगतारिणी माता मंदिर खडुल में 4 से 6 जून तक भव्य सांस्कृतिक, धार्मिक एवं कई प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता का होगा आयोजन।

काँगड़ा जिला के खडुल में अवस्थित जगतारिणी माता मंदिर के दरबार में रजत वर्ष पूरे होने पर असंख्य भक्तों के सहयोग दिव्य एवं भव्य कार्यक्रमों का होगा आयोजन, इस बाबत कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डॉ राकेश शर्मा ने प्रेस वार्ता कर मीडिया बंधुओ को दी व्यापक जानकारी।

प्रेस से बातचीत के दौरान श्री शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए यहां के युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करना यहां के स्थानीय उत्पादों को बाजार प्रदान करना और यहां कुशल एवं स्वरोजगारशील युवाओं को उचित मार्गदर्शन आवश्यक है। जानकारी साझा करते हुए उन्होंने कहा कि इस दिशा में मैं एक लम्बे अवधि से कार्यरत हूँ, एवं हिमाचल की लोक संस्कृति, यहां के लोककला ,हस्तशिल्प के बने सामान, हिमाचल के युवाओं की बहुमुखी प्रतिभा का संवर्धन ही एकमात्र मेरा लक्ष्य है।

आगे अपनी बातचीत में डॉ राकेश शर्मा ने कहा कि जहां पश्चिमी देशों में अब हमारी सभ्यताओं को अपनाया जा रहा है, और हम अपनी सभ्यताओं एवं संस्कृतियों को छोड़कर खोखले आधुनिकता के पीछे भाग रहे हैं।

ज्ञात हो कि माता जगतारिणी मंदिर के रजत वर्ष पूरे होने के प्रांजल उपलक्ष्य में इस वर्ष व्यापक स्तर पर एवं काफी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जहां एकतरफ भक्ति भाव जागृति के लिए जागरण, शोभायात्रा एवं भंडारा का आयोजन किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ युवाओं के प्रतिभा एवं कौशलता को प्रोत्साहित करने के लिए, उसे एक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करने के लिए और युवाओं में सकारात्मक प्रतिस्पर्धात्मक विचारों के विकास के लिए कई प्रकार के खेल प्रतिस्पर्धाओं का भी आयोजन किया जा रहा है।

सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

4जून 2022 दिन शनिवार को प्रातः काल 6बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी, 9 बजे से खेलकूद प्रतियोगिता एवं सायंकाल 6बजे से 8 बजे तक माता की चौकी।

5जून 2022 दिन रविवार को दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, वॉलीबॉल प्रतियोगिता एवं सायंकाल 6 बजे से 8 बजे तक माता की चौकी।

6जून 2022 दिन सोमवार प्रातः काल11 बजे से यज्ञ पूर्ण आहुति, 11 बजे के बाद भण्डार, 2 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम,3 बजे से कुश्ती प्रतियोगिता एवं रात्रि 9 बजे से ज्योति प्रचंड जागरण।

साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी होनहार प्रतिभागियों को डॉ राकेश शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। वहीं प्रतियोगिता में। अव्वल प्रदर्शन करने वाले प्रथम, दुतीय पायदान के खिलाड़ियों को उचित सम्मान राशि प्रदान कर उसका उत्साह वर्धन भी किया जाएगा।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के खिलाड़ियों को 21 हजार की राशि, दुतीय स्थान के खिलाड़ियों को 11 हजार की राशि और सवश्रेष्ठ खिलाड़ियों को 2100 रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

वहीं कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 21हजार की पुरस्कार राशि एवं दुतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 11 हजार की राशि प्रदान की जाएगी।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में “दिव्य प्रेम सेवा मिशन” के संस्थापक एवं प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ आशीष गौतम , हिमाचल के विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार सहित कई अन्य महनीय गणमान्य लोग माता के दरबार मे। लगाएंगे अपनी हाजिरी।।