टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (29/04/2022): दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज यानी शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान कोरोना से जान गवाने वाले कोरोना योद्धाओं के परिवारों से मुलाकात किए हैं। इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि उनके परिवार को दिए है। इस बात की जानकारी मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके दिया है।
उन्होंने ट्वीट में लिखा है “दिल्लीवासियों के स्वास्थ संरक्षण के लिए अपनी जान गवाने वाली कोरोना योद्धाओं कमलेश जी के घर जाकर, उनके परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि सौंपी। अरविंद केजरीवाल सरकार ने शहीद कोरोना योद्धाओं के परिवारों का ख्याल रखने की प्रतिज्ञा ली है। इन वीर कर्मचारियों के बलिदान को देश का सलाम!”
बता दें कि वर्ष 2020 में कोरोना वायरस के पीक के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा किया था कि कोविड की ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाली सभी कोरोना योद्धाओ को एक करोड़ रुपए सहायता सम्मान राशि के रूप में दिए जाएंगे।