कोरोना महामारी के बढ़ते मामले को लेकर सीएम केजरीवाल ने आमलोगों से किया अपील

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (27/04/22): दिल्ली में बढ़ते कोरोना महामारी के कारण राजधानी वासियों की चिंता बढ़ गई है। कोरोना के बढ़ता मामला प्रशासन और सरकार के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा की पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना केस बढ़े हैं लेकिन सीरियस केसेस नहीं है।

केजरीवाल ने कहा की दिल्ली के अंदर 10000 में से सिर्फ़ 80 बेड पर मरीज़ हैं। दिल्ली का वैक्सीनेशन राष्ट्रीय औसत से बहुत आगे है। केजरीवाल ने लोगों से अपील किया की मास्क पहनना फिर से अनिवार्य है। कोरोना से हम लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।