टेन न्यूज नेटवर्क
दिल्ली (13–04–2022): मध्य दिल्ली के आनंद पर्वत में मंगलवार शाम एक ट्रांजिट कैंप में भीषण आग लगने से करीब 50 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं।
दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि दमकल विभाग को दोपहर करीब लगभग 2 बजे आनंद पर्वत में एक ट्रांजिट कैंप में आग लगने की सूचना मिली।
सूचना आने के तुरंत बाद 18 दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। स्थिति नियंत्रण में है।
झोंपड़ियों के निवासियों को अपनी झोपड़ी की छत पर खड़े देखा गया। वहीं दमकलकर्मियों ने आग पर पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की।
आग इतनी भयानक थी की लोगों और दमकल विभाग द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में, झुग्गियों में से आग की लपटों के साथ धुएं के काले गुब्बार को देखा जा सकता है।
आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है आग लगने के बाद इसकी सूचना दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग और दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल करके दी गई. मौके पर दमकलकर्मी और स्थानीय पुलिस भी राहत के लिए पहुंचे. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.