पेट्रोल और डीजल में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, 16 दिन में ₹10 प्रति लीटर हुआ महंगा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (06/04/2022): देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में आज यानी बुधवार को फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं आज पेट्रोल और डीजल के दामों में 80 पैसे प्रति लीटर की इजाफा हुआ है। पिछले 16 दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में 14 बार बढ़ोतरी हुई हैं इसी के साथ पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुल 10 रुपये प्रति लीटर का बढ़ोतरी हुआ है।

दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल की कीमत अब 105.41 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम लगभग साढ़े चार महीने पहले स्थिर चल रहा था। उसके बाद 22 मार्च, 2022 से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि का सिलसिला शुरू हुआ है जो अभी तक जारी है। लगातार बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल और डीजल प्रति लीटर 10 रुपये महंगा हुआ है।

शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम
दिल्ली 105.4, 1 96.67
कोलकाता 115.12, 99.83
मुंबई 120.51 , 104.77
चेन्नई 110.85, 100.85