केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिया निर्देश, 12-14 आयुवर्ग के बच्चों को लगेगी केवल कॉर्बेवैक्स कोविड वैक्सीन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (15/03/2022): केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि 12-14 आयुवर्ग के बच्चों का टीकाकरण 16 मार्च 2022 से शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि केवल कॉर्बेवैक्स वैक्सीन का उपयोग 12-14 वर्ष के आयुवर्ग के लाभार्थियों के लिए किया जाएगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि अब 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को एहतियाती खुराक प्रदान की जा सकती है। इस एहतियाती खुराक की प्राथमिकता और अनुक्रमण दूसरी खुराक के प्रशासन की तारीख से 9 महीने यानी 39 सप्ताह पूरे होने पर आधारित होगा। उन्होंने कहा कि एहतियाती खुराक का टीकाकरण उसी टीके से होना चाहिए जिससे प्राथमिक टीकाकरण किया गया था।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत 15 वर्ष और अधिक उम्र वाले लाभार्थियों में से 95.5% लोगों को कम से कम टीके की एक खुराक दी गई है। जबकि 80% से अधिक लोगों को टीके की दोनों खुराक दी गई है।