सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला 19 मार्च से शुरू, जम्मू एंड कश्मीर होगा थीम स्टेट

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (15/03/2022): इस बार 35वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का आयोजन 19 मार्च से शुरू होगा और 4 अप्रैल तक चलेगा। इस बार अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का थीम स्टेट जम्मू कश्मीर है। इस मेले का उद्घाटन 19 मार्च को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय द्वारा किया जाएगा।

इस मेले में लगभग 1100 कलाकार शामिल होंगे और 200 राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हस्तशिल्पी इस मेला में हिस्सा लेंगे। इस 200 राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हस्तशिल्पी में से करीब 55 जम्मू कश्मीर के हस्तशिल्पी अपने अपनी का प्रदर्शन करेंगे।

सूरजकुंड मेले में आने के लिए आप ऑनलाइन भी टिकट बुक कर सकते हैं। हरियाणा पर्यटन विभाग की तरफ से रविवार को टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए हरियाणा पर्यटन विभाग ने सूरजकुंड क्राफ्ट मेले के नाम से एक लिंक जारी किया है उस पर आप क्लिक करके टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा प्ले स्टोर में इनसाइड नाम से एक ऐप है, जिसे डाउनलोड करके आप सूरजकुंड मेले का टिकट बुक कर सकते हैं।