कई सियासी धुरंधरों की साख है दांव पर, जानें क्या कहता है रुझान

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (10 मार्च 2022): उत्तर प्रदेश सहित देश के पाँच प्रदेश में जारी सियासी घमासान का आज आखिरी दिन है, आज यह बात पूरी तरफ साफ हो जाएगा कि अगले पाँच सालों तक प्रदेश की गद्दी पर कौन बैठेंगे। प्रदेश में खिलेगी कमल या चलेगी साइकिल,या फिर दौड़ेगी हाथी या उड़ेगी पतंग,या इससे इत्तर लहराएगा पंजा या चलेगी झाड़ू।

आपको बता दें कि अबतक आ रहे सियासी रुझानों में सियासत के कई बड़े बड़े धुरंधरों की शाख दांव पर लगी हुई है जँहा एकतरफ पंजाब के कांग्रेस के मुख्यमंत्री प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी अपने ही सीटों पर पीछे चल रहे हैं, वहीं दूसरे तरफ उत्तरप्रदेश की सियासत के कद्दावर नेता समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे शिवपाल सिंह यादव भी अपने सीट पर पीछे चल रहे हैं।

अब देखना यह है कि आखिर मैदान में उतरे सियासी धुरंधरों में कौन कौन अपनी साख बचाने में कामयाब हो पाते हैं।।