एमएसपी पर कमेटी गठन करने के लिए 31 जनवरी को पूरे देश में धरना देंगे- भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (2‌9/01/2022) : भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर आंदोलन की चेतावनी दिया है और कहा लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान संगठनों से कहा था कि फसलों के न्यूनमत समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर एक कमेटी के गठन की जाएगी। लेकिन सरकार ने अब तक इस कमेटी का गठन नहीं किया है। इसलिए इसके विरोध में किसान 31 जनवरी को पूरे देश में धरना देंगे।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि “31 जनवरी को पूरे देश में SDM, DM और DC के यहां पर हमारा एक कार्यक्रम है, भारत सरकार ने MSP गारंटी कानून बनाने के लिए कमेटी बनाने की बात की थी वो कमेटी अभी नहीं बनी। बहुत पर्चे दर्ज़ हैं वो पर्चे वापस नहीं हुए, ये सारे वादे एक बार सरकार को याद दिला दें।”

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, “आन्दोलन में किसानों के परिजनों ने अपने 700 से अधिक अपनों को खोया है । पिछले साल के इन दिनों को किसान कभी नहीं भूलेंगे । MSP है किसानों की रीढ़ और किसान चाहते हैं, खेती का भविष्य बचाने के लिए MSP गारंटी कानून ! लड़ाई जारी है, लड़ाई जारी रहेगी।”