आई0टी0एस0 कॉलेज, मुरादनगर गाजियाबाद में बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा एक एल्युमिनाई लेक्चर श्रृंखला का आयोजन किया गया। आई0टी0एस0 बायोटेक्नोलोजी की एल्युमिनाई लेक्चर श्रृंखला का आंचल मलिक ने वेबिनार प्रस्तुत किया। इस वेबिनार में आई0टी0एस0 बायोटेक्नोलॉजी विभाग के सभी छात्रों व शिक्षकों ने भाग लिया वर्तमान में आंचल मलिक यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स यू0के0 में पी0एच0डी0 स्कालर है। आंचल यूरोप के बहुत प्रमुख और प्रतिष्ठित कार्यक्रम की टीम में सदस्य है।
आँचल मलिक स्ट्रक्चर एवं बायोफिजिक विषय में शोधकर्ता है।
आंचल मलिक ने छात्रों को विभिन्न भारतीय एवं विदेशी विश्वविद्यालय में पी0एच0डी0 कार्यक्रम एवं छात्रवृत्ति प्रक्रियाओं से अवगत कराया। वेबिनार के दौरान उन्होंने जैव वैज्ञानिक क्षेत्र की आगामी विशेषताओं के महत्व में जानकारी दी। उन्होंने इस क्षेत्र में भारतीय एवं विदेश दोनों में कैरियर के पहलुओं का अवलोकन किया। इसके साथ ही वक्ता आंचल मलिक ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया तथा अपने दैनिक जीवन के अनुभव को साझा किया।
अंत में कार्यक्रम की वक्ता आंचल मलिक ने इस शैक्षिक अंतरराष्ट्रीय इंटरैक्टिव सत्र के लिए आई0टी0एस0 – दी एजूकेशन ग्रूप के चेयरमैन श्री आर0पी0 चढडा जी को धन्यवाद दिया।
इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये सभी प्रतिभागियों ने आई0टी0एस0-दी एजूकेशन ग्रूप के चेयरमैन श्री आर0पी0 चढडा एवं वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चढडा जी को धन्यवाद दिया जो कि छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिये इस तरह के वेबिनार एवं कार्यक्रमों का आयोजन कराते रहते है और शिक्षा एवं छात्रों के सफल भविष्य बनाने के लिए तत्पर तैयार रहते है।
साथ ही साथ सभी छात्रों एवं प्रतिभागियों ने इस सफल वेबिनार के आयोजन के लिए उनको धन्यवाद दिया।