दिल्ली में नहीं घटे पेट्रोल डीजल के दाम, मनोज तिवारी का केजरीवाल पर निशाना।

दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई कमी नहीं आई है, केंद्र सरकार ने बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम पर VAT कम कर भले हीं जनता को राहत दी लेकिन दिल्ली सरकार ने अभी तक पेट्रोल डीजल पर लगने वाले VAT को कम नहीं किया है।

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम को लेकर आम आदमी पार्टी पर लगातार कांग्रेस और बीजेपी हमलावर है, आए दिन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन अभी जनता को कोई राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है।

इस बीच बीजेपी सांसद और दिल्ली बीजेपी पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा की केजरीवाल जी दिल्ली के पेट्रोल पम्प पर बिक्री 70 % कम हो गयी है। कृपया पेट्रोल डीज़ल पर VAT कम करें और दिल्ली की समस्याओं पर ध्यान देना शुरू करो। और आप ने तो वायदा किया था कि दिल्ली में NCR से सस्ता होगा पेट्रोल और डीज़ल। ख़ैर आप तो वायदा तोड़ते रहते हो।