आईटीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी मुरादनगर में पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम हुआ शुरू

सोमवार को आई टी एस कॉलेज ऑफ फार्मेसी मुरादनगर में एआईसीटीई अटल योजना के द्वारा स्पॉन्सर्ड पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम जिसका थीम ड्रग इंजीनियरिंग चैलेंज एंड इनोवेशन का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर आरके खार डायरेक्टर बीएस अनंगपुरिया फरीदाबाद विशिष्ट अतिथि डाक्टर पी सनमुगम पांडियन डीन सत्यभामा यूनिवर्सिटी चेन्नई श्री अर्पित चड्ढा वाइस चेयरमैन आई टी एस द एजुकेशन ग्रुप डॉ एस सदीश डायरेक्टर आईटी एस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के उपस्थिति में सरस्वती वंदना एवं राष्ट्रगान गाकर किया गया  इस अवसर पर बोलते हुए डॉ खार ने कहा की वर्तमान परिवेश में शिक्षक की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है उन्हें नये तकनीक का उपयोग अधिक से अधिक करना चाहिए उन्होंने कम्युनिकेशन स्किल के बारे में विस्तार से बताया इंजीनियरिंग आज के वर्तमान परिवेश में बहुत ही चैलेंजिंग है और इसमें नित नए इनोवेशन की संभावना है भारत इस में अग्रणी भूमिका निभा सकता है उन्होंने कोरोना काल में भारतीय भारतीय दवा उद्योग के द्वारा पूरे विश्व में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु भारतीय प्रोफेशनल्स सराहना की उन्होंने कहा भारत के फार्मेसी प्रोफेशनल आपदा को अवसर में बदलने में कामयाब रहे डॉक्टर पांडियन ने वैक्सीन उत्पादन में भारत के योगदान की चर्चा की तथा यह भी बताया कि भारत ही ऐसा देश है जो इतने कम कीमत पर वैक्सीन कि पूरे विश्व में उपलब्धता सुनिश्चित करा सकता है इस अवसर पर बोलते हुएए उन्होंने नोवेल ड्रग फार्मूलेशन पर अधिक से अधिक ध्यान देने की जरूरत बताया साथ ही साथ शिक्षकों से समय के साथ अपडेट रहने को कहा श्री अर्पित चड्ढा ने यह कहा कि आई टी एस कॉलेज ऑफ फार्मेसी ऐसे योग्य फार्मेसी प्रोफेशनल को तैयार कर रहा है जो भारतीय दवा उद्योग में वर्तमान एवं भविष्य की चुनौतियों को स्वीकार करने में सक्षम है और इस तरह के कार्यक्रम नए.नए आविष्कारों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है उन्होंने एप्पल आईफोन का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अविष्कार की महत्ता पर बल दिया कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ सदीश ने एफ डी पी हेतु ए आई सी टी ई एवं कालेज मैनेजमेंट का धन्यवाद किया उन्होंने समुद्री शैवाल  पर हो रहे नए नए अनुसंधानों की चर्चा की कार्यक्रम में बोलते हुए आईआईटीबीएचयू के प्रोफेसर डॉ बी मिश्रा ने ऑस्मोरेगुलेटर्स ड्रग डिलीवरी सिस्टम के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने विभिन्न कारक जो ऑस्मोरेगुलेटर्स ड्रग डिलीवरी सिस्टम को प्रभावित करते हैं के बारे में विस्तृत चर्चा की डॉक्टर सुराजीत देबनाथ विभागाध्यक्ष मेडिकल लैब टेक्नीशियन महिला पालिटेक्निक तिरपुरा ने प्रोटीन इंजीनियरिंग विद डिजायर्ड ट्रेट्स शीर्षक पर विस्तृत चर्चा की कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर प्रवीण गौर  ने बताया की 5 दिन तक चलने वाले इस प्रोग्राम में देशभर के करीब 18 विषय विशेषज्ञ वक्ता अगले 5 दिनों तक अपने विचार व्यक्त करेंगे उन्होंने सभी अतिथियों एवं डेलीगेट को धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ मनोज कुमार शर्मा मिस्टर प्रसून कुमार सक्सेना एवं मिस्टर आलोक प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में सह. संयोजक की भूमिका निभाई कार्यक्रम में पूरे देश से 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं आईटीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी की सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा