इंडिया इंटर्नेशनल वीमेन्स फोरम का भव्य सम्मान समारोह सम्पन्न

गत शनिवार दिनांक 04.09.2021 को इंडिया इंटर्नेशनल वीमेन्स फोरम के बैनर तले इंडिया इंटर्नेशनल सेंटर में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर महिला और उससे जुड़े विकास के विभिन्न आयामों पर एक वृहत्तर पुरस्कार(द ग्रेट इन्डियन वीमेनस अवार्ड, जीवा 2021) समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न देशों की सौ से भी ज्यादा ख्यातिप्राप्त और प्रतिष्ठित महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रो में उनके द्वारा किए गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। माननीया राज्यपाल,उत्तराखंड, सुश्री बेबी रानी मौर्या, इस कार्यक्रम की सम्मानित मुख्य अतिथि रही।उन्होने अपने अभिभाषण में राष्ट्र के विकास में महिलाओं के समावेशी और सतत विकास की भूमिका पर जोर दिया।
उन्होने ये भी जोड़ा कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओ का वर्चस्व बढ़ा है। वे विकास की मुख्य धारा से जुड़े इसके लिये उन्हें अनुकूल माहौल दिये जाने की ज़रूरत है।

यह सम्मान विभिन्न क्षेत्रों यथा-खेल-कूद,समाजकार्य,चिक्तिसा,साहित्य,लेखन,कला,नाटक,अभिनय आदि के क्षेत्र में महिलाओं द्वारा किये गये उनके योगदान के लिये दिया गया।
इन्डियन ऑब्जर्वर पोस्ट के सौजन्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व फोर्मर चीफ जस्टिस, जस्टिस राकेश तिवारी, NCT दिल्ली सरकार की सचिव,डॉ रश्मि सिंह, प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना,पद्मश्री शोभना नारायण,गुजरात की पहली महिला मेयर,डॉ भावना जोशीपुरा जैसी कई गणमान्य अतिथियों द्वारा की गई ।
इंडियन ऑब्ज़र्वर पोस्ट द्वारा आयोजित इस लीड ग्लोबल समारोह के विशिष्ट अतिथियों की सूची में ये हस्तियां शामिल रही-
भारत में ट्रिनिडाड एवं टोबैगो के राजदूत रोज़र गोपाल, ‘पद्म-विभूषण डॉ आर ए माशेलकर, पद्म-विभूषण डॉ के कस्तूरीरंगन, प्रो केके अग्रवाल, प्रो प्रेमव्रत, डॉ श्रीमती पंकज मित्तल, मालदीव के शिक्षा राज्य मंत्री अब्दुल्ला राशीद, प्रो. बृजमोहन, प्रो. के जनार्दनम एम्बेसडर अनूप मुद्गल, विभिन्न विश्व विद्यालयों के कुलाधिपति।
डॉ पंकज मित्तल, सुश्री उर्वर्शी मक्कड़, हरप्रीत सिंह,डॉ मोहिंदर कौर, डॉ मालविका जोशी ,रीता कुमारी,ज्योत्स्ना जैन ,अरुणा झा,निशा मनन,नेहा काला,डॉ अमरजीत कौर जैसी महिलाओं को उनके योगदान के लिये सम्मानित किया गया।

रावी बीरबल(विधि)और डॉ दर्शनी प्रिया(साहित्य) को उनके क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु विशेष रूप से सराहा और सम्मानित किया गया।डॉ दर्शनी जहां अनुवाद,लेखन,संयोजिका और अपने समृद्ध रचना संसार के ज़रिये सहित्यिक संसार में लगातार अपना योगदान दे रही है वहीं रावी अपने विधिक कार्यों के ज़रिये बहुआयामी व्यक्तित्व का परिचय दे रही है।

महिलाओं के समग्र और समावेशी विकास सुनिश्चित करने और उन्हें प्रगति पथ पर अग्रसर करने की दिशा में यह कार्यक्रम निश्चित ही मील का पत्थर साबित होगा। इन्डियन ओब्सर्वर पोस्ट के संपादक श्री ओंकारेश्वर पांडे के धन्यवाद ज्ञापन और उन्के द्वारा महिला सशक्तीकरण की दिशा में भविष्य में ऐसे और आयोजनों के संकल्प के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ।