केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले 7 महीने से आंदोलनरत हैं और सरकार के साथ बातचीत भी बंद है. इस बीच भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेतृत्व में .गुरुवार को किसान ट्रैक्टर यात्रा निकलेगी जोकि कल यानी कि शुक्रवार को गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेगी.
किसान ट्रैक्टर यात्रा गुरुवार को सहारनपुर से शुरू होकर मुजफ्फरनगर होते हुए मेरठ टोल प्लाजा पर पहुंचेगी. टोल प्लाजा पर रात्रि विश्राम कर किसान ट्रैक्टर यात्रा शुक्रवार सुबह गाजीपुर बॉर्डर के लिए कूच करेगी. यह ट्रैक्टर यात्रा केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होगी.