Delhi-NCR में यहां ऑक्सीजन सिलेंडर संग मिल रही है कोरोना की दवाई

नोएडा. किसी भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) और उसके तीमरदार को ऑक्सीजन (Oxygen) सिलेंडर और दवाईयों के लिए भटकना न पड़े, इसी सोच के साथ यमुना अथॉरिटी एक अभियान चला रही है. ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करने और किराए पर देने के साथ अब अथॉरिटी की तरफ से कोरोना पॉजिटिव को दवाई भी दी जा रही है. होम आइसोलेशन (Isolation) के मरीजों और आसपास गांवों में रहने वालों को दवाई के लिए परेशान न होना पड़े इसके लिए यह अभियान शुरु किया गया है. दवाई के लिए डॉक्टर का पर्चा लाना जरूरी है. दवाई यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) के सेक्टर-18 स्थित साइट ऑफिस पर मिल रही है.

ग्रेटर नोएडा में यहां चार सेंटर पर मिल रहे हैं सिलेंडर

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने ऑक्सीजन सिलेंडर वितरण और रिफलिंग के लिए चार सेंटर बनाए हैं. इसमे से दो सेंटर सिटी पार्क सेंटर और बालक इंटर कॉलेज सेंटर से ऑक्सीजन वितरण की शुरुआत की गई थी. लेकिन तीमरदारों की संख्या और जरूरत को देखते हुए दो और सेंटर की शुरुआत कर दी गई है. नए सेंटर सिरसा और सैनी गांव में बनाए गए हैं. अथॉरिटी की हेल्पलाइन नंबर 0120-2336046, 47, 48, 49 और व्हाटसअप नंबर 8800203912 पर मैसेज और कॉल कर सकते हैं.

नोएडा में यहां मिल रही है ऑक्सीजन
सामुदायिक केंद्र, झुंडपुरा: राहुल-8076645695

सामुदायिक केंद्र, मोरना: शेखर चौहान-7042978910

सामुदायिक केंद्र, होशियारपुर: सुभाष चंद्र-9818156025