प्रसिद्ध शायर नरेश मलिक ने काव्य उत्सव में बाँधा समां

8 नवंबर 2020 को ट्रू मीडिया द्वारा आयोजित दीपावली काव्य उत्सव में शायर एवं मुख्य अतिथि नरेश मलिक ने अपनी बेहतरीन शायरी से खूब रंग ज़माया और उनके साथ श्रीमती कुलदीप मक्कड़, डॉक्टर गुरविंदर बांगा, श्री बृजेश तरुवर जी ने भी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कीl कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध शायर राज कौशिक जी ने की और कार्यक्रम का अच्छा संचालन कवियित्री नंदनी श्रीवास्तव जी ने कियाl कार्यक्रम का प्रारम्भ शायर नरेश मलिक द्वारा और अन्य उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआl इसके बाद मनीषा जी ने मधुर माँ सरस्वती का गायन कियाl ट्रू मीडिया के मुख्य संपादक ओम प्रकाश प्रजापति जी ने विशेष रूप से इम्फाल से दिल्ली लौटने पर प्रसिद्ध शायर नरेश मलिक जी का पुष्पमाला और पटका पहना कर सम्मान कियाlइस दौरान ट्रू मीडिया के नवम्बर -2020 अंक का अतिथियों द्वारा लोकार्पण भी किया गयाl शायर नरेश मलिक ने अपने काव्य पाठ में शेरो शायरी और ग़ज़लों की शानदार प्रस्तुति दी जिसे उपस्थित लोगों ने बेहद पसंद कियाl उनके द्वारा बोली गयी ग़ज़लों के चंद बेहतरीन शेरों की बानगी देखिए—–

जो शोहरत मिले तो ये बस ख्याल रखना,
फकीरों सा लहजा भी हर हाल रखनाl

अदब की रवायत न भूले कभी भी,
बशर आदतों को तू यूँ ढाल रखनाl

दूसरी ग़ज़ल से चंद शेर—

हमें जिन्दगी ने सताया बहुत है,
किताबों से हटकर सिखाया बहुत हैl

तरीके ज़माने से सीखे हैं हमने,
हरिक शख्स को आजमाया बहुत हैl

एक प्रेम पर गाकर सुनायी गयी ग़ज़ल के चंद शेर हाजिर हैं—-

आपके नैन हमसे यूँ मिलते नहीं,
होते हमको कभी यार शिकवे नहींl

चैन से जी रहे थे ग़मों के बिना,
हम मुहब्बत कभी तुमसे करते नहींl

तेरे नैनों की भाषा पढ़ी हमने जब,
पांव तबसे ज़मी पर ही पड़ते नहींl

ट्रू मीडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम बेहद सफल और शानदार रहा और ओम प्रकाश प्रजापति जी ने अंत में अपने वक्तव्य में सबका धन्यवाद अदा कियाl