PWD घोटाला में ACB ने मुख्‍यमंत्री अरविंद केज रीवाल के खिलाफ दर्ज की 3 FIR

New Delhi : भ्रष्‍टाचार के मामले में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां एक ओर सीबीआई ने उनके सबसे चहेते मंत्री सत्‍येंद्र जैन से हवाला केस में पूछताछ की वहीं अब ACB ने उन पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। दिल्‍ली की एंटी करप्‍शन ब्रांच ने PWD घोटाले में अरविंद केजरीवाल और अन्‍य लोगों के खिलाफ कुल तीन एफआईआर दर्ज की हैं। इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद ACB ने कोर्ट के भीतर किया। एसीबी ने अदालत को जानकारी दी है कि PWD घोटाले में मुख्‍यमंत्री और अन्‍य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जाहिर है ऐसे में अब अरविंद की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। दरसअल, अभी हाल ही में PWD घोटाले को उजागर करने वाले राहुल शर्मा पर जानलेवा हमला हुआ था। बाइक सवार बदमाशों ने उन पर पिस्‍तौल तानकर उन्‍हें गोली मारनी चाही थी। लेकिन, बदमाशों की पिस्‍तौल ने ही एनवक्‍त पर धोखा दे दिया था। राहुल शर्मा पर ये हमला उस वक्‍त हुआ था जब वो ग्रेटर नोएडा के गौड़ सिटी स्थि‍त अपने घर जा रहे थे। इसी मामले के शिकायतकर्ता राहुल शर्मा ने शुक्रवार को मजिस्ट्रेट अभिलाष मल्होत्रा की अदालत को भी उस वारदात की पूरी जानकारी दी। राहुल शर्मा ने ही केजरीवाल के साढू सुरेंद्र बंसल के खिलाफ PWD घोटाले का खुलासा किया था। माना जा रहा था कि उन पर ये हमला भी उसी घोटाले के खुलासे के चलते ही किया गया था।

राहुल शर्मा एक आरटीआई एक्टिविस्‍ट भी हैं। इसके बाद अदालत ने एसीबी के सहायक आयुक्त को ये आदेश दिया कि वो इस केस में राहुल शर्मा पर खतरे का आकलन करे और कोर्ट को इसके बारे में अगवत कराएं। इसी दौरान एसीबी ने कोर्ट को बातया कि उनकी ओर से आठ मई को इस केस में तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं। कोर्ट ने ने कहा कि हालिया हमले के संबंध में दर्ज एफआईआर ये दिखाने के लिए काफी है कि शिकायतकर्ता की सुरक्षा को गंभीर खतरा है। अदालत ने एसीबी को आदेश दिया है कि वो आठ जून तक अपनी रिपोर्ट अदालत के समक्ष पेश करे। राहुल शर्मा रोड्स एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन के संस्थापक भी हैं। वहीं दूसरी ओर कपिल मिश्रा भी इस केस में कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं। हालांकि इस केस में केजरीवाल के जिन साढू का नाम है उनकी अभी हाल ही में मौत हो चुकी है। ये बात उस दिन की जब पहली बार कपिल मिश्रा ने केजरीवाल और PWD मंत्री सत्‍येंद्र जैन पर दो करोड़ रुपए के आरोप लगाए थे। उस वक्‍त कपिल मिश्रा ने कहा था कि सत्‍येंद्र जैन ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दो करोड़ रुपए कैश दिए थे जिसके वो चश्‍मदीद गवाह भी हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी आरोप लगाया था कि सत्‍येंद्र जैन ने केजरीवाल के रिश्‍तेदार के लिए पचास करोड़ रुपए की जमीन का सौदा भी कराया था। इसके अगले ही दिन उन्‍होंने सुरेंद्र बंसल का नाम लिया था। उसी दिन उनकी हॉर्ट अटैक से मौत हो गई थी। हालांकि रोड्स एंटी करप्‍शन ऑर्गनाइजेशन के कार्यकर्ता बंसल की मौत को संदिग्‍ध बता चुके हैं।