दिल्ली मेट्रो की हेरिटेज लाइन शुरू,नहीं बदलनी पड़ेगी मेट्रो।
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने रविवार को दिल्ली मेट्रो की हेरिटेज लाइन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये लाइन वायलेट लाइन की एक्सटेंशन है। अब यात्री फरीदाबाद के एस्कॉर्ट मुजेसर स्टेशन से सीधे कश्मीरी गेट स्टेशन तक जा सकेंगे। पहले यात्रियों को कश्मीरी गेट तक जाने के लिए केंद्रीय सचिवालय पर मेट्रो बदलनी पड़ती थी। इस हेरिटेज कॉरिडोर में आईटीओ के अलावा दिल्ली गेट, जामा मस्जिद, लाल किला और कश्मीरी गेट स्टेशन होंगे। इस लाइन को हेरिटेज कॉरिडोर का नाम इसलिए दिया गया है क्योंकि ये लाइन दिल्ली गेट, जामा मस्जिद और लाल किला जैसी ऐतिहासिक महत्व के इलाकों को आपस में जोड़ेगी. ये लाइन पुरानी दिल्ली के ऐतिहासिक जगहों पर घूमने जाने वाले पर्यटकों के लिए वरदान साबित होगी। इस लाइन से लोग आसानी से बिना जाम के लाल किला, जामा मस्जिद, सीसगंज गुरुद्वारा जा सकेंगे. शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली के मेट्रो भवन से इस लाइन की पहली मेट्रो को रवाना किया।
इस मौके पर बोलते हुए वैंकेया नायडू ने कहा कि दिल्ली मेट्रो की ये लाइन युवाओं को दिल्ली के पुराने इतिहास से जोड़ेगी। वहीं सीएम केजरीवाल ने कहा कि मेट्रो दिल्ली ही नहीं देश की शान है। दिल्ली मेट्रो की ये पूरी लाइन एक टनल से गुजर रही है। पुरानी दिल्ली के इलाके से मेट्रो की इस लाइन को गुजारना अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण काम था।