एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले के लिए 7 दिसं बर आखिरी तारिख

देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस प्रोग्राम में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा नीट की आवेदन विंडो अब सात दिसंबर तक खुली रहेगी। केंद्र सरकार ने आवेदन पत्र भरने की तिथि एक हफ्ते बढ़ा दी है। पहले इसकी तिथि 30 नवंबर तक रखी गई थी।
केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर छात्रों के नाम सूचना शुक्रवार को जारी कर दी जाएगी। छात्र सात दिसंबर तक आवेदन भेज सकेंगे जबकि फीस जमा करवाने की विंडो आठ दिसंबर से खुलेगी। इससे पहले फीस जमा करने की विंडो एक दिसंबर से खुलने जा रही थी।

एससी, एसटी, दिव्यांग व ट्रांसजेंडर को 750 रुपये और ओबीसी, एनसीएल और अन्य को 14 सौ रुपये जमा करवाने होंगे। इसके अलावा आवेदन से जुड़ी जानकारियां वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी। नीट परीक्षा 5 मई को दोपहर दो से पांच बजे के बीच आयोजित होगी।