Big Breaking: देश में CAA लागू, गृह मंत्रालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (11 मार्च 2024): केंद्र की मोदी सरकार ने CAA को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। इसके तहत तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा तैयार किए गए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा।

गौरतलब है कि इसको लेकर चर्चाएं काफी पहले से चल रही थी , CAA भाजपा के 2019 मैनिफेस्टो का हिस्सा भी था। उधर, केंद्र द्वारा अधिसूचना जारी किए जाने के बाद दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।