स्वतंत्रता दिवस के अवसर प्लास्टिक के बजाय लोग खरीद रहे है कपड़े के झंडे , बदला नजरिया

स्वतंत्रता दिवस के कुछ दिन पहले से ही आप ट्रैफिक सिग्नल और बाजारों में तिरंगे बेचने वालों को देखते होंगे। आप ये सारा नजारा पिछले वर्षों की तरह ही है , लेकिन एक बड़ा बदलाव नजर इस बार आ रहा है।

आपको बता दे कि इस बार प्लास्टिक के झंडों की जगह कपड़े के झंडे बेचे जा रहे हैं। दरअसल प्लास्टिक के झंडे पर किसी तरह का सरकारी प्रतिबंध नहीं है। वही दूसरी तरफ गृह मंत्रालय ने लोगों से केवल अपील की थी कि प्लास्टिक के बने राष्ट्रीय ध्वज का इस्तेमाल न किया जाए।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से भी मंत्रालय ने कहा था कि राष्ट्रीय ध्वज से जुड़े नियमों का पालन किया जाए। साथ ही मंत्रालय का कहना है कि कागज के झंडे प्रयोग में लाए जा सकते हैं लेकिन प्लास्ट के फ्लैग ठीक नहीं हैं।

थोक विक्रेता और अन्य दुकानदार भी इस बार प्लास्टिक के तिरंगे नहीं बेच रहे हैं। उनका कहना है कि जब वे प्लास्टिक के झंडे बेचते हैं तो लोग उन्हें ज्ञान देते हैं। लोगों का कहना है कि प्लास्टिक से पर्यावरण को नुकसान होता है और कुछ लोग सोशल मीडिया पर विडियो भी डाल देते हैं।