एसबीआई ग्राहकों के लिए खुशखबर है। बैंक ने चुनिंदा अवधियों के लिए किए जाने वाले फिक्स्ड डिपाजिट पर ब्याज देरों को बढ़ा दिया है। ब्याज दरों में 0.05 प्रतिशत से लेकर 0.1 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। नई ब्याज दरें 30 जुलाई से लागू मानी जाएंगी।
एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि 1 से 2 साल तक के एफडी पर 6.70 फीसदी ब्याज देगा। पहले यह दर 6.65 फीसदी थी। दो से तीन साल तक के लिए किए जाने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर अब ब्याज दर 6.75 फीसदी होगा जो पहले 6.65 फीसदी था।
इसी तरह वरिष्ठ नागरिकों द्वारा किए जाने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर भी ब्याज दरों को बढ़ा दिया गया है। वरिष्ठ नागरिकों द्वारा 1 से 2 साल तक के लिए किए जाने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर ब्याज दर 7.15 फीसदी से बढ़ाकर 7.20 फीसदी कर दिया गया है।
इसी तरह 2 से 3 साल की अवधि तक के लिए किए जाने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर ब्याज दर को 7.15 फीसदी से बढ़ाकर 7.25 फीसदी कर दिया गया है। 1 साल से कम की अवधि के लिए किए गए फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये नए दर 1 करोड़ रुपए से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू होंगे।