दिल्ली के 400 स्कूलों में ऊर्जा दक्ष उपकरण लगाएगी ईईएसएल
ईईएसएल ने आज एक बयान में कहा, ‘‘परियोजना के तहत 24,000 ऊर्जा दक्ष पंखे, 20 वाट के 38,000 एलईडी ट्यूबलाइट, 35 वाट के 200 एलईडी स्ट्रीट लाइट, 70 वाट के 600 फ्लड लाइट तथा 110 वाट के 100 फ्लड लाइट लगाये जाएंगे।’’
ईएसएल बिजली मंत्रालय के अधीन आने वाली चार बिजली कंपनियों का संयुक्त उद्यम है।
बयान के अनुसार इन पंखों और लाइट की वारंटी पांच साल होगी।
इसके लिये एसडीएमसी 4.98 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।