नई दिल्ली/अहमदाबाद. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने गढ़ गुजरात में छठी बार चुनाव जीत लिया है. कुछ साल पहले अमित शाह ने कहा था कि गुजरात संघ की प्रयोगशाला है और बीजेपी यहां से कभी नहीं हारेगी. शाह का वह बयान 2017 में सही साबित होता दिखाई दिया, जहां कई चुनौतियों के बावजूद बीजेपी सत्ता बचा पाने में कामयाब रही. हालांकि बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीटों का फासला बेहद कम रहा. अब, बीजेपी ने राज्य में सीएम के चयन के लिए अरुण जेटली और सरोज पांडे को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि विजय रुपानी की जगह किसी दूसरे नेता को सीएम का पद दिया जा सकता है. मोदी के गुजरात से जाने के बाद बीजेपी में एक रिक्तता पैदा हो चुकी है. बीजेपी ऐसे चेहरे की तलाश में है जो मजबूत शख्सियत तो हो लेकिन मोदी के विजन को भी धरातल पर लाने का काम कर सके और संगठन को भी एक कर सके. सूत्र बता रहे हैं कि कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी इस दौड़ में सबसे आगे हैं.