टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (23 अक्टूबर 2024): दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने 7-8 अक्टूबर 2024 को IGBC के सहयोग से ‘IGBC ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन और नेट जीरो की ओर कदम’ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में राष्ट्रीय हाई स्पीड रेल निगम लिमिटेड (NHSRCL), बैंगलोर मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (BMRCL) और DMRC के अधिकारियों ने भाग लिया।
इस पहल का उद्देश्य सतत मेट्रो प्रथाओं के प्रति जागरूकता और समझ बढ़ाना था। कार्यशाला में ऊर्जा दक्षता, जल प्रबंधन, हरित मेट्रो और IGBC सर्टिफिकेशन पर केस स्टडीज और विशेषज्ञों की अंतर्दृष्टि के माध्यम से चर्चा की गई।
इस कार्यशाला ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता को बढ़ाने और मेट्रो परियोजनाओं में स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।