किसानों की आय दोगुनी करना और उनकी समृद्धि ही पीएम का लक्ष्य: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (03 सितंबर 2024): केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा, “प्रधानमंत्री का संकल्प किसानों की आय दोगुनी करना और विकसित भारत के लिए कृषि का विकास और किसानों की समृद्धी है, इस दिशा में कई योजनाएं बनाई जा रही है, इसी कड़ी में आज एक महत्वपूर्ण योजना और पोर्टल का शुभारंभ किया गया है… फसल कटाई के बाद हमारे पास कोई इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं था जहां फसल की उपज को स्टोर किया जा सके, इसके लिए प्रधानमंत्री ने कोविड के दौरान एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की घोषणा की थी। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि 78 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया गया है और 75 हजार ऐसी संरचनाएं बनाई गई हैं और यह फंड 4 नए विस्तार के साथ लगातार आगे बढ़ेगा, यह पोर्टल इसलिए लॉन्च किया गया है ताकि जो व्यक्ति इसमें निवेश करे उसे निवेश से जुड़ी सारी जानकारी एक ही जगह मिल जाए…”

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।