दिल्ली: आप नेता सोमनाथ भारती ने उपराज्यपाल और गृह मंत्रालय पर लगाए गंभीर आरोप

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (07 जनवरी 2024): आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में SHO की भर्ती पैसे लेकर की जा रही है। साथ ही उन्होंने सवाल करते हुए कहा है कि उपराज्यपाल साहब और गृह मंत्री बताये कि अब तक CBI और ED जाँच के लिए क्यों नहीं पहुँची।

आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि “पैसे लेकर SHO नहीं बनाने पर इंस्पेक्टरों ने हंगामा किया है। परसों एक खबर पढ़के रोंगटे खड़े हुए, लेकिन TV पर कोई खबर नहीं।”

आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने कहा कि “ED के पास गरीब किसानों को फँसाने का समय है लेकिन पुलिस घोटाले की जाँच करने नहीं पहुँचती। हम सुनते थे कि दिल्ली में SHO पद की नीलामी होती है। 30 दिसंबर को दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त के सरकारी निवास पर 12 इंस्पेक्टरों ने पैसे लेकर SHO ना बनाने पर जमकर हंगामा किया।”

आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने सवाल करते हुए कहा कि “LG साहब और गृह मंत्री बताये कि अब तक CBI और ED जाँच के लिए क्यों नहीं पहुँची?”